21 अप्रैल को प्रकाश पर्व के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को लाल किले से देश को संबोधित करेंगे. गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर पीएम मोदी का ये संबोधन होगा. प्रधानमंत्री मोदी इस दिन एक स्मारक सिक्का और एक डाक टिकट भी जारी करेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे.
अमित शाह 20 अप्रैल को कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में लाइट एंड साउंड शो और बच्चों द्वारा आयोजित भजन कीर्तन शामिल है. भजन कीर्तन में 400 रागियों की भागीदारी देखी जाएगी. एक रागी एक संगीतकार है जो श्री गुरु ग्रंथ साहिब में निर्धारित विभिन्न रागों में भजन बजाता है.
कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति मंत्रालय द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से किया जाएगा. कई राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमहाद्वीप और विदेशों से कई प्रमुख हस्तियां समारोह का हिस्सा होंगी. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व (जन्मदिन) पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.