कलेक्टर सौरभ कुमार ने एसडीएम को अतिक्रमण खाली कराने के दिए निर्देश
कलेक्टर सौरभ कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग के लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश,चयन की प्रक्रिया ,कक्षा प्रारंभ करने की जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि उनके कार्यालय में लेनदेन की शिकायत होने पर आम नागरिक निर्धारित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं ,इस बात की जानकारी उनके कार्यालय में चस्पा होनी चाहिए।
कलेक्टर ने लू और पानी की समस्या की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पानी की समस्या के संबंध में शिकायत नहीं आनी चाहिए। कलेक्टर ने राजीव गांधी आश्रय योजना के सर्वे की प्रगति की जानकारी ली ।उन्होंने खसरा एंट्री, पट्टा वितरण और फ्री होल्ड करने जैसे विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारी से धान उठाव की स्थिति की जानकारी ली और शीघ्र ही शत-प्रतिशत उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में आने वाले अस्पतालों में पीने की पानी ,पंखा आदि का नियमित निरीक्षण करें।