मॉरिशस के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय प्रवास पर आज आएंगे काशी, सीएम योगी के साथ करेंगे बैठक
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रस्तावित तीन दिवसीय दौरे को लेकर मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ बुधवार की शाम को पहुंच जाएंगे। वे जहां काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन कर पूजन-अर्चन करेंगे। वे मां गंगा का दर्शन करने भी जाएंगे और अपने पिता अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियों को प्रवाहित करेंगे। पीएम प्रविंद्र जगन्नाथ की यूपी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ भी बैठक होगी।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ बुधवार को ताज होटल में रात्रि प्रवास करेंगे. इसके बाद अगले दिन यानी 21 अप्रैल को अपने पिता अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करेंगे. इसी दिन वह काशी विश्वानाथ मंदिर में बाबा की विधि-विधान से पूजा करेंगे. इसके अलावा काशी विश्वनाथ धाम का भी भ्रमण करेंगे. इसके बाद 22 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे से 10 बजे तक नदेसर स्थित तारांकित होटल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद कार से वापस लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, बाबतपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
इससे पहले वे 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के भव्य आयोजन में जनवरी 2019 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। मॉरिशस के राष्ट्राध्यक्ष के आगमन से पहले सुरक्षा और स्वागत की तैयारियों को लेकर एयरपोर्ट व सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक भी हुई।