ई-स्कूटर की बैटरी फटने से 80 साल के बुजुर्ग की मौत, पत्नी और पोता अस्पताल में भर्ती
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में लगातार आग लगने की घटना लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला तेलंगाना का है, जहां निजामाबाद कस्बे में मंगलवार रात घर में चार्जिंग में लगी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी के फटने से एक 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में उसकी पत्नी और पोते गंभीर रूप से झुलस गए।
मृतक की पहचान सुभाष नगर निवासी बी रामास्वामी के रूप में हुई है। बी रामास्वामी के एक इलेक्ट्रिक वाहन (स्कूटर) है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने रात में 12 बजे के बाद हॉल में खड़े ई-स्कूटर की बैटरी चार्ज करने के लिए लगाई थी। पीड़िता और उसका परिवार हॉल में सो रहे थे। वहीं लगभग सुबह तड़के चार बजे चार्जिंग पर लगाई गई बैटरी फट गई। इस कारण हॉल में सो रहे सभी लोग झुलस गए। निजामाबाद सहायक पुलिस आयुक्त ए वेंकटेश्वरलू ने बताया कि आईपीसी की धारा 304A (लापरवाही की वजह से मौत) के तहत हैदराबाद के स्टार्टअप और डीलर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।