केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने गुण्डाधुर संग्रहालय के लिए 25 करोड़ देने की करी घोषणा
केंद्रीय जनजातीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने बस्तर माटीपुत्र शहीद गुण्डाथुर की स्मृति में संग्रहालय बनाने के लिए 25 करोड़ रुपए देने की घोषणा की हैं। दरअसल, श्रीमती सिंह दो दिवसीय दौर पर बस्तर पहुंची थी। इस दौरान गीदम रोड स्थित गुंडाधुर पार्क में स्थापित शहीद गुंडाधुर प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण किया। श्रीमती सिंह ने गुंडाधुर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय वर्ग में भी देश के स्वतंत्रता संग्राम में अमूल्य योगदान दिया है। जिसकी जानकारी इतिहास के पन्नों में दर्ज नहीं हो पाई। ऐसे अनेक वीर योद्धाओं की अमर गाथाए गुमनामी के अंधेरे में है जिसे देश के समक्ष आना चाहिए। जिसके लिए उन्होनें अमर शहीद वीर गुंडाधुर के नाम पर 25 करोड़ की लागत से संग्रहालय निर्माण का प्रस्ताव रखे जाने की बात बताई और राज्य सरकार से इसके लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है। जिससे संग्रहालय बनाने का कार्य जल्द प्रारंभ हो सके उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समूचे देश में 51 संग्रहालय का निर्माण कराने को कहा है इसमें बस्तर की लड़ाई में अपना सर्वस्व निछावर करने वाले शहीदों के नाम पर भी संग्रहालय बनाया जाएगा।