छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल से टीचरों की छुट्टी, 15 जून तक बंद रहेंगे स्कूल
भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे छत्तीसगढ़ में गर्मियों की छुट्टी को लेकर शिक्षकों की स्थिति भी सरकार ने साफ कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरुवार शाम स्पष्ट कर दिया कि 24 अप्रैल से बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों का भी अवकाश होगा। इसके लिए विभाग ने अलग से आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार शाम जारी आदेश में कहा गया था कि प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 24 अप्रैल से गर्मी का अवकाश शुरू कर दिया जाए। जो विद्यार्थी स्वेच्छा से स्कूल आना चाहते हैं, उनको 25 अप्रैल को असेसमेंट के लिए ही बुलाया जाएगा। उसके बाद स्कूल अगले शिक्षा सत्र के लिए 15 जून को खुलेंगे। गर्मी की छुट्टी का यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। इस आदेश में शिक्षकों के लिए कुछ नहीं कहा गया था। इसकी वजह से प्रदेश के शिक्षक परेशान थे। कई लोग शिक्षक संगठनों और स्कूल शिक्षा विभाग से इसके बारे में पूछताछ कर रहे थे। गुरुवार शाम स्कूल शिक्षा विभाग ने अलग से आदेश जारी कर दिया। इसमें कहा गया है कि छुट्टी संबंधी यह आदेश सभी सरकारी शिक्षकों पर भी लागू होगा।