chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
रायगढ़ से अंबिकापुर की ओर जा रही बस पलटी, यात्रियों को आई गंभीर चोटें
रायगढ़ से अंबिकापुर की ओर जा रही बस शनिवार की सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में आधा दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा इलाज के लिए भेजा गया है। घटना सामरुमा मोड़ के पास हुई। बस अंबिका सर्विस की है। मिली जानकारी के मुताबिक, बताया जाता है कि बस की इस्पीट काफी तेज थी। जिसके चलते चालक ढाल में बस का नियंत्रण खो बैठा और बस पेड़ से जा टकराई और पलट गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पूंजीपथरा पुलिस को सूचना दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डायल 112 से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।