मुख्यमंत्री भूपेश धमधा दौरे के लिए हुए रवाना, कोरोना को लेकर जताई चिंता
दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा: आज साजा विधानसभा क्षेत्र के धमधा ब्लाक मुख्यालय में सब्जी और फल मंडी का लोकार्पण होगा, जिसका लाभ किसानों को मिलेगा, राहुल गांधी भी यही चाहते थे कि मंडी किसान के घर के नजदीक होना चाहिए, उनके गांव के नजदीक होना चाहिए और हमारा भी प्रयास यही है.।
एथेनाल को लेकर सीएम ने कहा: राज्य में चावल का उत्पादन अवश्यकता से अधिक है ,इसलिए भारत सरकार से धान से एथेनल बनाने की अनुमति मांगी थी, एथेनाल का रेट तय करने की बात भी कही थी, लेकिन भारत सरकार के कानो में जूं नहीं रेंग रही।
विद्युत संविदा कर्मियों के आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा: विद्युत कर्मचारियों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है, कुछ लोग न्यायालय गए, न्यायालय के आदेश का पालन करना हमारी बाध्यता है, अब यदि एग्जाम होते हैं, उसमें इसके बारे में विचार किया जा सकता है कुछ बोनस अंक भी दिए जा सकते हैं, पर सबको नहीं.. हमारे साथ दोहरी परेशानी हैं
कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि : यह चिंता का विषय है देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना को लेकर प्रतिबंधात्मक कदम उठाए गए हैं, हमें भी सूचना मिल रही, हम विचार करेंगे, आवश्यकता पड़ी तो सुरक्षा के उपाय के लिए आदेश जारी करेंगे