बुजुर्ग को कंधे पर बैठाकर 5 किमी तक चली महिला पुलिसकर्मी, फोटो वायरल
सोशल मीडिया पर आए दिन मानवता की मिसाल पेश करने वाली तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसी ही एक तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें गुजरात (Gujarat) की एक महिला पुलिसकर्मी (Woman Constabla) ने मानवता की मिसाल पेश की है. इस महिला पुलिसकर्मी ने रेगिस्तान की तपती गर्मी में एक बुजर्ग महिला को 5 किमी तक अपने कंधे पर बैठाकर घर पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक, यह बुजुर्ग महिला गुजरात के कच्छ (Kutch) में एक मंदिर में मोरारीबापू की रामकथा सुनने आई थी. गर्मी की वजह से वह बेहोश हो गई थी.
इसके बाद महिला पुलिसकर्मी ने मानवता का सच्चा उदाहरण देते हुए बुजुर्ग महिला की मदद की और तेज गर्मी में होने के बावजूद 5 किमी तक पैदल बुजुर्ग को अपने कंधों पर बैठाकर सकुशल घर पहुंचाया. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल होने के बाद महिला पुलिसकर्मी की लोग देशभर में जमकर तारीफ कर रहे हैं. खुद राज्य के गृहमंत्री ने भी ट्वीट कर महिला पुलिसकर्मी के काम की सराहना की है.