दुर्ग में जल्द शुरू होगी सिटी बस: भिलाई निगम ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया,
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैबिनेट की बैठक में सिटी बसों के संचालन की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही भिलाई नगर निगम ने बसों के संचालन की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। निगम पुराने ठेका अनुबंध को समाप्त कर नया टेंडर जारी कर रहा है। जल्द ही इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। नई एजेंसी तय हो जाने के बाद बसों के संचालन की बागडोर उसके हाथ में दे दी जाएगी।
दूसरी ओर निगम के डिपो में पिछले लगभग तीन सालों से खड़ी बसों की हालत बदतर हो गई है। चोरों ने बसों के पहिए व अन्य सामान चोरी कर लिए हैं। इस स्थिति में इन बसों को रोड में लाने के लिए निगम को दो करोड़ रुपए से अधिक का फंड मेंटेनेंस के लिए चाहिए। शासन से यह राशि मिलने के बाद जब बस पूरी तरह से बन जाएंगी तभी इनका टेंडर हो सकेगा।
कई सालों से खड़े होने से इनकी हालत खस्ता हो गई थी।इसलिए इनके मेंटेनेंस में दो करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है। राज्य सरकार को इसका प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही इनका मेंटेनेंस कराया जाएगा। इसके बाद टेंडर जारी कर नई एजेंसी को संचालन का कार्य सौंपा जाएगा।