CG बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने परिणाम जारी किया है. माशिमं के अध्यक्ष डॉ आलोक शुक्ला, सचिव वीके शुक्ला और संसदीय सचिव विनोद चंद्राकार भी उपस्थित हैं. छात्र अपनी रिजल्ट शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने परिणाम जारी किया है. माशिमं के अध्यक्ष डॉ आलोक शुक्ला, सचिव वीके शुक्ला और संसदीय सचिव विनोद चंद्राकार भी उपस्थित हैं. छात्र अपनी रिजल्ट शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
CGBSE 10th, 12th Result 2022 ये है वेबसाइट्स की लिस्ट
– cgbse.nic.in
– cg.nic.in
– results.cg.nic.in
बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
स्टूडेंट्स की सुविधा की दृष्टि से बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक सुबह 10.30 से शाम 5.00 बजे तक मण्डल के टोल फ्री नंबर 18002334363 पर अपनी समस्याओं का समाधान 13.05.2022 से 23.05.2022 तक कर सकते हैं.