पुलिस चौकी प्रभारी बनियान-टावेल पहनकर पहुंचे ड्यूटी,
गौरेला, पेंड्रा, मरवाही जिले के कोटमीकला पुलिस चौकी प्रभारी को देखिए। टावेल और बनियान में ही साहब चौकी पहुंच गए हैं। 40 डिग्री तापमान में जब चौकी प्रभारी को गर्मी लगी तो इन्होने तमाम नियम कायदों को ताक पर रखकर टावेल और बनियान में ही चौकी में डेरा जमा लिया।
दरअसल कोटमीकला पुलिस चौकी के प्रभारी चंदन सिंह के अवकाश में होने पर यहां का प्रभार राजेन्द्र सिंह ठाकुर को दिया गया है। इलाके में पड़ रही गर्मी का असर इन पर भी दिखाई दिया और खाना खाने के बाद ये भी आम नागरिक की तरह टावेल लपेटकर बनियान पहनकर ही कोटमीकला चौकी में पहुंच गए। जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि क्या यह सही है ? तो इसका दोष उन्होने मौसम पर मढ़ते हुये गलती तो स्वीकार की, लेकिन हंसते मुस्कुराते हुये नजर आये। चौकी प्रभारी ने पुलिस चौकी को ही शायद अपना घर मान लिया और घर जैसे ही रहन सहन दिखाते नजर आये। जबकि पुलिस के अनुशासन में इसको उचित नहीं माना जा सकता।