राष्ट्रपति भवन में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित बेलगाहन में किसान से राष्ट्रपति भवन में माली के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी की गई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मामला बेलगहना थाना क्षेत्र का है। दरअसल जिले के ग्राम पंचायत बेलगाहन निवासी दीपक कुशवाहा के मोबाइल पर 4-5 महीने पहले 8318508357 नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को सर्वेश कुशवाहा सीबीआई का आइजी बताते हुए राष्ट्रपति भवन में पदस्थ होना बताया। उसने खुद को दीपक के ही कुल के पांचवीं पीढ़ी का भाई बताया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इसके तीन दिन बाद ही उसने छत्तीसगढ़ आने की जानकारी दी।
इस पर दीपक उसे लेने के लिए रायपुर एयरपोर्ट गए। वे वहां से सर्वेश को लेकर दीपक अपने घर बेलगहना आ गए। यहां पर सर्वेश उनके परिवार के साथ चार दिन रूका। इसके बाद वे सर्वेश को सतना जाने के लिए बिलासपुर रेलवे स्टेशन तक छोड़ने आए। इस बीच बातचीत के दौरान उसने दीपक के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बात कहते हुए उसकी सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही। उसने राष्ट्रपति भवन में माली की नौकरी दिलवाने के लिए रुपए की मांग की। उसकी झांसे में आकर दीपक ने 11 फरवरी को सर्वेश के बताए खाते में 25000 रुपए डाल दिए। इसके बाद जालसाज ने अलग-अलग बहानों से दीपक से 14 फरवरी को 50,000 रुपए, 15 फरवरी को 50,000 रुपए, 16 फरवरी 45,000 रुपए, 17 फरवरी को 5,000 रुपए तथा 25,000 रुपए तथा फोन पे के माध्यम से 15,000 रुपए और चेक के माध्यम से 1,20,000 रुपए कुल 3 लाख 35 हजार रुपए ले लिया। इसके बाद सर्वेश कुशवाहा ने दीपक को 22 मार्च तक राष्ट्रपति भवन दिल्ली में माली के पद पर ज्वानिंग लेटर मिल जाएगा बोला। लेकिन ज्वानिंग लेटर नहीं मिलने पर दीपक अपने पैतृक गांव सरीगांव जिला घाटमपुर उत्तर प्रदेश पहुंचा। गांव में उन्होंने सर्वेश के संबंध में पूछताछ की। इसमें पता चला कि वह 10वीं की पढ़ाई के बाद गांव के बाहर रहता है। किसी प्रकार से सरकारी नौकरी पेशा में नहीं है। धोखाधड़ी की जानकारी होने के बाद दीपक ने गांव लौटकर इसकी शिकायत बेलगहना चौकी में की। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।