छत्तीसगढ़

गौठान और नहरों को संवारने मनरेगा से कराया जाएगा काम

नरवा, गरुवा, बाड़ी अभियान के अंतर्गत जल्द शुरू होंगे काम

बिलासपुर । राज्य सरकार की नरवा, गरुवा, बाड़ी अभियान के अंतर्गत अब गांव के गौठान व नहरों को भी सहेजने का अनूठा प्रयास किया जाएगा। इसके लिए जिला पंचायत मनरेगा से फंडिग की जाएगी।
शुरुआत में विधानसभा क्षेत्र के हर ब्लॉक के 1० गांव से की जाएगी। इसके लिए जिला पंचायत के अधिकारियों ने क्षेत्र के जनपद सीईओ को दिशा निर्देश जारी कर दिया है। जनपद के अफसरों को कहा गया है कि वे अपने पंचायत क्षेत्र के प्रमुख गांव के गौठान के सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें। जिस पर तत्काल राशि की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। पहले चरण में 1० गांव की सूची जिला पंचायत को प्राप्त हो गई है। गौरतलब है कि
कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल ने इस योजना की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि सड़क पर घूमते हुए मवेशियों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी अब सरकार उठाएगी। गौठान में सीमेंटीकरण भी कराएंगे, ताकि कीचड़ की समस्या दूर हो। उनके लिए चारा पानी की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके तहत होने वाले निर्माण कार्य मनरेगा के तहत गांव के लोगों से ही कराया जाएगा। ताकि ग्रामीणों को रोजगार मिल सके। इसकी तैयारी जिला पंचायत के अधिकारी कर रहें है।

Related Articles

Back to top button