chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
बार-होटल बंद होने के बाद भी रात में कर रहे थे शराब डिलीवरी, आबकारी विभाग ने मारा छापा
Even after the closure of the bar-hotel, they were doing liquor delivery at night, the Excise Department raided
शहर में कुछ बार देर रात तक चलाए जा रहे हैं। कुछ में बार बंद हो जाने के बाद आधी रात तक पार्सल में शराब मिल रही है। ऐसी कई शिकायतें जब आबकारी विभाग के पास पहुंची तो अफसर नींद से जागे। अब शहर के कुछ बार पर छापा मारकर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी विभाग के उपायुक्त अनिमेष नेताम के साथ अफसरों की टीम रात के वक्त बार का जायजा लेने निकली। टीम ने कुछ जगहों पर छापे मारे। शहर में वीआईपी रोड, पंडरी और रायपुरा इलाके के बार में अवैध तरीके से शराब परोसते कर्मचारी पकड़े गए। इनमें रॉयल ऑर्चिड पंडरी, मोनू बार पंडरी, शालीमार बार हीरापुर,गगन बार टाटीबंध, मधुबन बार रायपुरा में पार्सल शराब बेचते पकड़ा गया,वी आई पी रोड़ स्थित शीतल इंटरनेशनल होटल बार शामिल है। अब इन बार के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।