राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की यादगार फिल्म ‘आनंद’ का बनेगा हिंदी रीमेक,
राजेश खन्ना की वैसे तो हर फिल्म यादगार रही है, लेकिन जिस फिल्म के लिए बाबूमोशाय एक्टर राजेश खन्ना को सबसे ज्यादा याद किया जाता है, वह है उनकी लोकप्रिय फिल्म ‘आनंद’। इस फिल्म में राजेश खन्ना द्वारा बोला गया डायलॉग ‘जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लम्बी नहीं’ आज भी लोगों की जुबान पर आता है। अब एक बार फिर से यही पुरानी यादें लोगों के दिलों में ताजा होने जा रही हैं, क्योंकि अब मेकर्स 1971 में आई इस सुपरहिट फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं।
1971 में रिलीज हुई राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्म ‘आनंद’ का रीमेक बनाने की तैयारी जोरो पर है। फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो गया है। इस फिल्म को ‘आनंद’ के प्रोड्यूसर के पोते समीर राज सिप्पी विक्रम खाखर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। हालांकि अब तक फिल्म के निर्देशक को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। इस कल्ट क्लासिक फिल्म के रीमेक में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के किरदार में कौन से कलाकार होंगे इसका इंतजार निश्चित रूप से फैंस को है।