पानी फिल्टर प्लांट के कर्मचारियों ने ठेकेदार पर लगाया सैलेरी नहीं देने का आरोप, किया काम बन्द,
राजधानी रायपुर में पानी की सप्लाई का संकट खड़ा हो सकता है। फिल्टर प्लांट में प्लेसमेंट के कर्मचारियों ने काम बन्द कर दिया है। लगभग 60 से ज्यादा कर्मचारियों ने प्लांट में काम बन्द कर दिया है। काम बंद करने की वजह बताते हुए कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार कम भुगतान कर रहा है।
कर्मचारियों का कहना है कि पीएफ के पैसे उनके वेतन से काटे तो जा रहे हैं, लेकिन खाते में जमा नहीं किया जा रहा है। कर्मचारियों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी काम ठप रहेगा। दूसरी ओर निगम के जिम्मेदार अधिकारी और फिल्टर प्लांट के कार्यपालन अभियंता ने इस मसले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। वहीं प्लेसमेंट एजेंसी के ठेकेदार ने कर्मचारियों की हड़ताल को गलत बताते हुए पूरा भुगतान करने की बात कही है। बहरहाल चाहे कर्मचारियों के आरोप सच्चे हों या फिर ठेकेदार का दावा लेकिन हउ़ताल लंबी खिंची तो इस भरी गर्मी में राजधानीवासियों को पानी का संकट झेलना पड़ सकता है।