chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

AASHISH SHARMA MARTYRDOM | शहीद आशीष शर्मा के अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, SP तक रो पड़े …

 

बालाघाट। मध्य प्रदेश के हॉक फोर्स के जांबाज़ निरीक्षक आशीष शर्मा की शहादत ने पूरे पुलिस परिवार और प्रदेश को गमगीन कर दिया है। सोमवार को नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुए आशीष शर्मा की अंतिम यात्रा के दौरान ऐसा भावुक माहौल बना कि पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।

अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

अंबेडकर चौक से पुलिस लाइन तक निकली अंतिम यात्रा में हजारों लोग अपने वीर सपूत को विदाई देने पहुंचे। पुलिस लाइन में शहीद शर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर और श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए। अंतिम दर्शन के दौरान SP मिश्रा फूट-फूटकर रो पड़े, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नक्सल ऑपरेशन में हुए थे शहीद

19 नवंबर की सुबह एमपी–छत्तीसगढ़–महाराष्ट्र की सीमा पर विशेष नक्सल-विरोधी ऑपरेशन के दौरान आशीष शर्मा को चार गोलियां लगीं और वे शहीद हो गए। उनकी बहादुरी के किस्से पुलिस अकादमी में मॉडल केस स्टडी के रूप में पढ़ाए जाते हैं।

साथी DSP ने बताया “घमंड कभी नहीं देखा”

DSP संतोष पटेल ने कहा “आशीष बड़े अफसरों से अच्छे संबंध होने के बावजूद बेहद सरल थे। हमने कई ऑपरेशन साथ किए हैं। ऐसी शहादत जिंदगीभर नहीं भूल पाएंगे।”

दो बार मिला गैलेंट्री अवॉर्ड

शर्मा को वीरता के लिए दो बार गैलेंट्री मेडल मिला था। एसआई होते हुए भी उन्हें 20 जवानों की टीम लीड करने की जिम्मेदारी दी जाती थी, जो उनकी क्षमता का बड़ा प्रमाण है।

कई सफल ऑपरेशन, चार नक्सली ढेर

फरवरी 2025 में बालाघाट के रौंदा जंगल में उनके नेतृत्व में चला ऑपरेशन बेहद चर्चित रहा जिसमें चार नक्सलियों को ढेर किया गया था। इससे पहले भी उनकी टीम तीन नक्सलियों का सफाया कर चुकी थी।

“हमेशा सबसे आगे चलने वाला योद्धा”

साथियों के मुताबिक, आशीष घने जंगलों में कई दिनों भूखे रहकर भी ऑपरेशन पूरा करते थे। टीम की सुरक्षा और रणनीति पर उनकी पकड़ बेहतरीन थी।

जनवरी में होने वाली थी शादी

नरसिंहपुर जिले के बोहानी गांव के रहने वाले 31 वर्षीय आशीष जनवरी 2026 में शादी करने वाले थे, लेकिन किस्मत ने इससे पहले ही उन्हें देश की रक्षा में कुर्बानी देने का अवसर दे दिया। 20 नवंबर को उनके गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव में शोक की लहर है।

बालाघाट नक्सल ऑपरेशन, आशीष शर्मा शहादत, MP हॉक फोर्स, नक्सलियों से मुठभेड़, SP आदित्य मिश्रा भावुक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button