छत्तीसगढ़

डीजी मुकेश गुप्ता और नारायणपुर एसपी रजनेश सिंह मामले में नया मोड़, ईओडब्लू ने फोन टेप करने और नान मामले में अपराध दर्ज किया

डीजी मुकेश गुप्ता और नारायणपुर एसपी रजनेश सिंह के खिलाफ ईओब्लू द्वारा दर्ज मामलेेे में एक बड़ा टर्न आ गया है। ईओडब्लू के इंस्पेक्टर आरके दुबे के बयान के आधार पर दोनों आईपीएस अफसरों के खिलाफ फोन टेप करने और नान मामले में फर्जीवाड़ा करने के लिए विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया, इंस्पेक्टर दुबे ने कोर्ट में शपथ पत्र देकर चौंका दिया है कि उससे जबर्दस्ती बयान लिया गया।
मामला है एक FIR का..FIR कहती है कि, कि नान घोटाले से जूड़े प्रकरण क्रमांक 9/2015 की जाँच के दौरान इस आशय के साक्ष्य मिले कि मूल शिकायत पत्र के दिनांक और आर रजिस्टर में कूट रचना की गई, और यह कूट रचना एसीबी में पदस्थ तत्कालीन निरीक्षक आर के दुबे ने की.. FIR यह ब्यौरा देती है कि आर के दुबे ने यह बताया है कि,यह कूट रचना उनसे एफआईआर में आरोपी के कॉलम में दर्ज मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह ने धमकी देकर कराई, ताकि वे दोनो विधिविरुद्ध की गई फोन टैपिंग को वैध करा लें।

Related Articles

Back to top button