chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़राजनीती
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माकड़ी में की कई अहम घोषणाएं
![](https://chhattisgarhtimes.in/wp-content/uploads/2022/05/1643476-untitled-27-copy-780x470.webp)
27.05.22| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात कोण्डागांव विधानसभा के ग्राम माकड़ी में प्रमुख घोषणाएं की गई-
– माकड़ी में हाइटेक बस स्टैंड का निर्माण होगा।
– बीजापुर में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा।
– सिंचाई पम्प के 1466 नए बिजली कनेक्शन की स्वीकृति।
– 12 स्कूलों के नए भवन बनाने की स्वीकृत।
– रांधना में मिनी स्टेडियम के निर्माण की घोषणा।
– बूढातालाब माकड़ी तालाब के सौंदर्यीकरण की घोषणा।