IPL 2025 Final, RCB vs PBKS: अहमदाबाद की पिच कैसी होगी, कैसा रहेगा मौसम, कौन-सी टीम मारेगी बाज़ी? जानिए पूरी रिपोर्ट
IPL 2025 Final, RCB vs PBKS: आज IPL 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स आमने-सामने
03, June, 2025 | IPL 2025 Final, RCB vs PBKS: आज IPL 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगी। यह मैच न सिर्फ रोमांच से भरपूर होने वाला है, बल्कि IPL इतिहास में एक नया चैप्टर भी जोड़ देगा, क्योंकि दोनों में से कोई एक टीम पहली बार चैंपियन बनेगी। अब तक न आरसीबी और न ही पंजाब किंग्स कभी IPL ट्रॉफी जीत पाई है। ऐसे में फैंस की नजरें इस ऐतिहासिक मुकाबले पर टिकी हैं।
IPL 2025: आरसीबी vs पंजाब किंग्स – अब तक का सफर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है, जबकि पंजाब किंग्स दूसरी बार खिताबी मुकाबले में उतरेगी। दोनों टीमों ने इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया है। IPL 2025 में अब तक पंजाब और आरसीबी के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 2 में आरसीबी को जीत मिली है। क्वालीफायर-1 में भी आरसीबी ने पंजाब को एकतरफा अंदाज़ में हराया था।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
IPL के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 36 मुकाबले हुए हैं, जिसमें दोनों ने 18-18 बार जीत हासिल की है। यानी आंकड़े पूरी तरह बराबरी पर हैं। अब देखना यह होगा कि कौन टीम फाइनल में बाज़ी मारेगी।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम आमतौर पर बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल माना जाता है। IPL 2025 में इस मैदान पर हुए आठ मैचों में से छह बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। हालांकि ओस एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकता है, जिससे लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को मदद मिल सकती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है।
अहमदाबाद में मौसम का हाल
Accuweather के अनुसार मंगलवार को अहमदाबाद में बारिश की 64 फीसदी संभावना है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने की उम्मीद है। शाम के समय बारिश हो सकती है, जिससे टॉस और मैच की शुरुआत प्रभावित हो सकती है। हालांकि आयोजनकर्ताओं ने दो घंटे का अतिरिक्त समय तय किया है, ताकि मुकाबला पूरा करवाया जा सके।
संभावित प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB):
विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर: मयंक अग्रवाल
पंजाब किंग्स (PBKS):
प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह
अगर बारिश बिगाड़ती है खेल…
अगर मौसम ने खलल डाला और मैच तय समय में पूरा नहीं हो पाया, तो आयोजकों ने रिज़र्व-डे की व्यवस्था की है। अगर 3 जून को मैच नहीं हो सका, तो 4 जून को मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा, अगर मैच शुरू होने के बाद बारिश बाधा बनती है, तो मुकाबले को पूरा कराने के लिए 2 घंटे का अतिरिक्त समय भी रखा गया है। कम से कम 5-5 ओवर का मैच करवाने की कोशिश की जाएगी।
बारिश में रद्द हुआ तो कौन बनेगा चैंपियन?
अगर मुकाबला पूरी तरह रद्द हो जाता है और रिज़र्व-डे पर भी खेल संभव नहीं हो सका, तो विजेता का फैसला लीग स्टेज की पोजिशन के आधार पर किया जाएगा। ऐसे में पंजाब किंग्स को विजेता घोषित किया जाएगा क्योंकि वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी। पंजाब ने 14 में से 9 मैच जीते थे और उसका नेट रन रेट +0.372 था। वहीं, आरसीबी ने भी 9 मैच जीते थे लेकिन उसका नेट रन रेट +0.301 था, जो पंजाब से कम था।
हालांकि, आरसीबी ने क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से मात दी थी और अपनी खतरनाक फॉर्म का सबूत पेश किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बारिश इस मुकाबले का रंग बिगाड़ती है या दर्शकों को एक रोमांचक फिनाले देखने को मिलेगा।
कुल मिलाकर, IPL 2025 का फाइनल मुकाबला इतिहास रचने वाला है, चाहे नतीजा कुछ भी हो, एक नई टीम को चैंपियन बनने का गौरव ज़रूर मिलेगा।



