सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका का काटा गला, आरोपी पुलिस हिरासत में…
31.05.22, रायपुर। सिरफिरे प्रेमी ने प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. दरअसल, पूरी घटना सुबह 3 बजे की है एस साहू अपनी प्रेमिका सुमन साहू के साथ कहीं से लौट रहा था. इस दौरान रात को ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की प्रेमी एस साहू ने सुमन के गले में चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के लिए भेज दिया है. अभनपुर थाना प्रभारी वेदवती दरियों ने बताया कि, पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद युवक ने युवती के गले में चालू से हमला कर दिया, जिससे युवती को मौत हो गई है. फिलहाल शव को पंचनामा के लिए भेजा जा रहा है आगे मामले की जांच की जा रही है.