भिलाई इस्पात प्लांट में ब्लास्ट फर्नेस में लगी आग, एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल
भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस 7 स्थित स्लैग ग्रेलुलेशन प्लांट में काम कर रहे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यहां पर बंकर के नीचे बिल्डिंग का कार्य किया जा रहा था। उसी समय आग लग गई । घायलों में परमेश्वर सीका 25 वर्ष के 90 फीसद झुलस गए हैं।
डाक्टरों के मुताबिक सीका की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। वही बंकर के नीचे फंसे राहुल उपाध्याय (30) की मौत हो गई है। दोनों ही ठेका श्रमिक है। जो प्रगति इंजीनियरिंग के लिए यहां पर काम करते थे। घायल परमेश्वर को सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है। जहां पर इलाज किया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही भिलाई इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी स्थल पर पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड को भी रवाना कर दिया गया है। मामले की जांच डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ एंड सेफ्टी केके द्विवेदी द्वारा शुरू कर दी गई है।