chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
एनीकट के पास एक साथ बंधे मिले लापता युवक-युवती के शव,
02.06.22, दुर्ग। बीते दो दिनों से लापता एक युवक और एक युवती के एक साथ शव मिले हैं, यह दोनों शव एक दूसरे के साथ बंधे हुए थे। युवक युवती के शव शिवनाथ नदी के महमरा एनीकेट के पास मिले हैं। दोनों शव एक दूसरे से गमछे के द्वारा बंधे हुए थे। दोनों युवक-युवती भिलाई के निवासी बताए जा रहे हैं, जोकि दोनों विगत 31 मई से लापता थे। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मामला बताया जा रहा है।
पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आखिर यह मामला क्या है। घटना की वजह क्या है।