मुंगेली में छोटे बच्चों के लिए शुरू होगा स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल

कलेक्टर अजीत वसंत ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। जिला मुख्यालय में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दाऊपारा मुंगेली में छोटे बच्चों के लिए इंग्लिश माध्यम की नर्सरी स्कूल शुरू की जाएगी। इस हेतु उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर वसंत ने कहा कि गौठानों को मल्टीएक्टीविटी सेंटर के रूप में विकसित कर स्वसहायता समूह की महिलाओं को आयमूलक गतिविधियों से जोड़ा गया है। बैठक में उन्होंने शालाओं में पेयजल सहित शौचालय के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शालाओं में निर्मित शौचालयों को मॉडल शौचालय के रूप में परिवर्तित करने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने जिले में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु 12 से 14 वर्ष के बच्चों में किए जा रहे टीकाकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए .
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन भगत, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।