chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
दुर्गकोंदल भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बड़ी घोषणाएं

03.06.22| दुर्गकोंदल भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बड़ी घोषणाएं की है. जिसमें
– सभी पात्र लोगों को पट्टा वितरण करने की घोषणा।
-मेड़ो में स्थित स्कूल के लिए भवन निर्माण की घोषणा।
– मिलेट प्रसंस्करण केंद्र को पिकअप वाहन और वहां पर शेड निर्माण की घोषणा।
-सभी देवगुडियों और घोटुल का जीर्णोद्धार किए जाने की घोषणा।
– दुर्गकोंदल में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की स्वीकृति करते हुए 30 लाख की घोषणा।
– स्वर्गीय सुखदेव पातर (ग्राम भेलवापानी) को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का दर्जा दिया जाएगा।
– ग्राम कोड़ेकुरसे में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा।
– खूँटगाँव में नल जल योजना के तहत नई पानी टंकी बनेगी।
-हाटकोंदल में नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल का निर्माण।
– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गकोंदल में बाउंड्रीवाल बनवाने की घोषणा।