chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़राजनीती
मुख्यमंत्री बघेल ने गितपहर में जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया…
03.06.22| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भानुप्रतापपुर विधानसभा के गितपहर में 5.19 करोड़ की लागत से 83 देवगुड़ियों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। किसान संतोष देवेन्द्र ने बताया कि हम 14 एकड़ में खेती कर रहे हैं। 210 क्विंटल धान बेचे हैं। पहली किस्त में 26 हजार मिला है। मेरा डेढ़ लाख रुपए का कर्जा माफ़ हुआ है। जबकि किसान महेश निषाद की 4 एकड़ जमीन है, उनका 49 हजार रूपए का कर्ज माफ हुआ। उन्होंने बताया कि मैंने 60 क्विंटल धान बेचे हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त मिल गयी है। 3 एचपी का पंप लगाया हूं, और अब डबल फसल ले रहा हूं।