डीआरजी को मिली बड़ी कामयाबी, जंगल से एक नक्सली गिरफ्तार
धमतरी। जिले के नगरी के जंगल से कांकेर के एक नक्सल आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ाया नक्सली रावगढ़ दलम का कमांडर मुकेश गावड़े है, जो धमतरी में नक्सलियों से मिलने आया था। धमतरी पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है। इसकी पुष्टि एसपी प्रशांत ठाकुर ने किया है। पुलिस के मुताबिक डीआरजी फोर्स के जवान सर्चिंग पर निकले थे।
इस बीच पुलिस अफसरों को सूचना मिली कि कांकेर जिले के रावगढ़ दलम का सक्रिय नक्सली मुकेश गावड़े नगरी इलाके के जंगल में घूम रहा है। फोर्स तुरंत सक्रिय हो गई। अफसरों ने मुखबिर से मिली सूचनाओं के आधार पर इसकी पुष्टि की और तुरंत दल बल के साथ जंगल में गई। डीआरजी फोर्स के जवानों ने चारों ओर से नक्सली को घेरा और पकड़ लिया। एसपी प्रशांत ठाकुर ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में बताया कि गिरफ्तार मुकेश गावड़े रावगढ़ दलम का सक्रिय नक्सली हैं, जो कांकेर में छोटी-बड़ी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। अब तक हुई पूछताछ में धमतरी जिले में किसी भी तरह के घटना को अंजाम देने की जानकारी नहीं दिया है। घटना की सूचना के बाद कांकेर जिले के पुलिस अफसर भी धमतरी में आकर गिरफ्तार नक्सली मुकेश गावड़े से पूछताछ कर रही है।