chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
सरकार ने 21 सहायक परियोजना अधिकारी को नौकरी से किया बाहर
04.06.22| विगत 62 दिनों से नियमितिकरण की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे मनरेगा कर्मचारियों के खिलाफ शासन ने बड़ी कार्रवाई की है. शासन ने 21 सहायक परियोजना अधिकारी को नौकरी से बाहर कर उनकी जगह नियमित अधिकारी की नियुक्ति कर दी है.
सरकार के इस फैसले के बाद मनरेगा कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भड़क उठे है. उन्होंने कहा कि सरकार इस आदेश को वापस लें, नहीं तो महासंघ की तरफ से उग्र आंदोलन होगा। वहीं आज मनरेगा कर्मचारी विशाल रैली निकालेंगे, बूढ़ा तालाब धरना स्थल से वादा निभाओ रैली निकलेगी। नियमितीकरण की मांग के समर्थन में कर्मचारी निकलेंगे। नियमितीकरण के बदले सेवा समाप्ति से कर्मचारी भड़क उठे हैं। बताया जा रहा है कि करीब 4000 कर्मचारी राजधानी में रैली निकालेंगे।