मंत्री किरेन रिजिजू ने रायपुर में इनकम टैक्स ऑफिस का किया उद्घाटन
04.06.22| एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को रायपुर के इनकम टैक्स ऑफिस का उद्घाटन किया। इसकी जानकारी उन्होंने प्रेसवार्ता कर दी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि इनकमटैक्स कार्यालय खुलने से आम लोगों को कार्य में अत्यधिक मदद मिलेगी। लोगों को अब ना पुणे, ना दिल्ली और ना ही और कहीं जाने की जरूरत होगी। छत्तीसगढ़ का सारा टैक्स का कार्य अब यहीं से होगा।
टेक्नोलॉजी के माध्यम और केंद्र सरकार की मदद से हमने कानून व्यवस्था के लिए कई कदम उठाए हैं। हम चाहते है कि केंद्र सरकार की ओर से 9 हजार करोड़ के अंतर्गत जो लोअर जुडिशरी की व्यवस्था का जो काम चल रहा है, उसमें राज्य भी पूरी मदद करें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोअर जुडिशरी के लिए जो भी अच्छा इंफास्ट्रक्चर बनेगा राज्य सरकार उसके लिए राशि का सही इस्तेमाल करें। ताकि लोगों को न्याय मिल सके और यही हमारी प्राथमिकता है, जिससे आम भारतीय को उनका हक मिल सके। आज के आईटीएटी का कार्यक्रम हुआ, जिसके लिए हमारी पूरी टीम एकजुट है।