छत्तीसगढ़ में 2020 बैच के 8 नए आईपीएस अफसरों को हुआ कैडर अलॉट, देखे पूरी सूची
10.06.22| यूपीएसएसी-2020 बैच में चयनित आईपीएस अफसरों को मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने कैडर अलॉट कर दिया है। यूपीएससी-2020 में चयनित 200 आईपीएस अफसरों में से 8 आईपीएस को छतीसगढ़ कैडर अलॉट किया गया है। इसमें 94 से लेकर 674 रैंक तक वाले अफसरों को छतीसगढ़ कैडर मिला है।
आकाश कुमार श्रीमाल को छतीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ है। इन्हें 94 रैंक मिला था। वे कवर्धा के रहने वाले हैं। प्रथम प्रयास में ही वे आईपीएस सलेक्ट हुए हैं। आकाश जनरल कैटेगिरी से आते हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य बनने के दो दशक बाद पिछले साल ही प्रदेश को 8 आईपीएस मिलने थे, लेकिन उनमें से केवल 5 ही यहां आए और बाकी का आईएएस में सेलेक्शन हो गया. यही कारण है कि इस साल यूपी, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक IPS छत्तीसगढ़ को मिले हैं. ये आंकड़ा मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान से भी ज्यादा है. छत्तीसगढ़ में आईपीएस कैडर के 139 अफसर हैं.