18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव, 29 जून तक भरे जाएंगे नामांकन
10.06.22| 15 वे राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का एलान आज कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने बताया कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होगा, 15 जून को इसके लिए अधिसूचना जारी कर दिया जाएगा। वहीँ 29 जून तक नामांकन भरा जाएगा। 21 जुलाई को नए राष्ट्रपति का एलान किया जाएगा।
दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि वोट देने के लिए 1, 2, 3 लिखकर पसंद बतानी होगी। पहली पसंद न देने पर वोट रद्द हो जाएगा। सांसदों की वोट वैल्यू 5 लाख 43 हजार 200 होगी।
चुनाव में कुल 4 हजार 809 वोटर होंगे। राज्यसभा और लोकसभा के सांसद वोट करेंगे। मतदान संसद, विधानसभाओं में होगा। वोटिंग के लिए विशेष इंक वाला पेन मुहैया कराया जाएगा। वहीँ चुनाव आयोग ने बताया कि 25 जुलाई तक नए राष्ट्रपति को शपथ लेनी है। चुनाव आयोग ने कहा कि राजनितिक दल कोई व्हिप जारी नहीं कर सकते।