पुलिस ने 2 लाख से ज्यादा का नकली नोट किया बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
12.06.22| महासमुंद जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जाली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। आरोपी बड़ी मात्रा में ओडिशा से नकली नोट लाकर प्रदेश में खपाने के फिराक में थे कि इससे पहले ही पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 20 हजार 700 की नकली नोट बरामद की है।
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से जिले में धड़ल्ले से नकली नोटों का कारोबार चल रहा था। इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने परसवानी चौक में चेकिंग पॉइंट बनाकर तलाशी ली। इस दौरान संदिग्ध वाहन चालकों को रोककर नाम व पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम पुनीराम पटेल, बलौदाबाजार निवासी बताया। दूसरे ने आलेख बरिहा भण्डारपुरी वहीं तीसरे ने प्रफुल्ल बारीक सांकरा निवासी होना बताया।
वहीं पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को झांसा देकर बात घुमाने लगे, जिसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने वाहन और बैग की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान आरोपियों के पास से भारी मात्रा में 200-500 के नोट मिले। जब सारे नोट की जांच की गई तो वह जाली निकले। इसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।