chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
अवैध खनन और परिवहन करते 29 हाइवा जब्त
18.06.22| धमतरी जिले में अवैध खनन पर रेत माफिया के खिलाफ खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है, जानकारी के मुताबिक अवैध खनन और परिवहन करते 29 हाइवा को जब्त किया गया है. खनिज विभाग को महानदी के दर्री घाट पर अवैध खनन की सूचना मिली थी. जिस पर विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है. बता दें कि जिले में 15 जून से रेत निकालने पर प्रतिबंध लग चुका है. प्रतिबंध के बाद भी रेत खनन का काम जारी था.