CG JAIL BREAK | 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हुए 4 कैदी, पूरे जिले में हाई अलर्ट!

कोरबा। शनिवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला जेल से चार विचाराधीन कैदियों के फरार होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोपी जेल की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर तकरीबन 25 फीट ऊंची दीवार से छलांग लगाकर भाग निकले। घटना के बाद पुलिस व जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सीएसपी मौके पर पहुंचे। जिला भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी थाना क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमावर्ती इलाकों में नाकेबंदी की गई है और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, ढाबों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, फरार कैदी गंभीर आपराधिक मामलों में विचाराधीन थे और जेल में बीमार मवेशियों की देखभाल कर रहे थे। इसी दौरान जेल की बिजली व्यवस्था बाधित हो गई, जिसका फायदा उठाकर चारों ने फरारी की योजना को अंजाम दिया।
पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं और जिले भर में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक फरार कैदियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।



