छग के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने योग किया…
21.06.22| छग के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने योग किया। रमन सिंह ने कहा – “योग” शरीर से पृथक जो “मैं” हूँ उसके दर्शन कराने का उपाय है। योग कोई धर्म नहीं है, यह विज्ञान है। स्वस्थ जीवन और मानसिक शांति की उपलब्धि नियमित योग करने से ही आती है, यह स्वयं पर विजय प्राप्त करने की अनुभूति की तरह है। बता दें कि भारत समेत विश्व में आज आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर देश के अलग-अलग स्थानों पर लोग योग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मैसूर में एक सामूहिक कार्यक्रम में लोगों के साथ योग किया.
इस दौरान आयुष मंत्री सर्वानंद सोनेवाल भी वहां मौजूद रहे. इसके अलावा मोदी सरकार के 75 मंत्री सांस्कृतिक महत्व वाले 75 जगहों पर सामूहिक रूप से लोगों के साथ योगाभ्यास करते दिखे. वहीं, मुख्यमंत्रियों और कई मंत्रियों ने भी अलग-अलग स्थानों पर योगाभ्यास किया. उत्तराखंड के हरिद्वार में बाबा रामदेव ने मंगलवार सुबह लोगों को योगाभ्यास कराया.