chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक की मौत
23.06.22| बालोद जिले से दुखद खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक की मौत हो गई. बताया जा रहा कि शिक्षक रखवाली करने खेत गया था. इस दौरान वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर किया। बता दें कि रात में हाथियों ने उनके खेत को तबाह किया था,उसी का मुआयना करने शिक्षक कौशल गए थे. घटना बालोद जिले के बेलोदा गांव की है।