प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.3 तीव्रता का भूकंप आने से …
11.07.22| अधिकृत जानकारी के मुताबिक सुबह 8 बजकर 10 मिनट दो सेकेंड पर अंबिकापुर से 79 किमी WNW पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया है. इसकी गहराई 10 किमी थी. इस भूकंप की 82.44 लंबा था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. इसका असर सरगुजा में उतना प्रभावी नहीं रहा और लोगों को भूकंप का पता ही नहीं चला। कोरिया जिले में सुबह भूकंप का हल्का झटका लोगों ने महसूस किया।
कोरिया जिले में भूकंप की तीव्रता थी वह रिक्टर पैमाने में 4.3 बताई जा रही है। यह जमीन के 10 किमी अंदर सक्रिय होना बताया जा रहा है। अभी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। कोरिया जिले में भूकंप से किसी तरह की नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। वहां के कई लोगों को तो इसका पता भी नहीं चल पाया। विज्ञानी भट्ट के अनुसार भूकंप का सेंटर बैकुंठपुर से पश्चिम – उत्तर में 16 किमी दूर है। अभी स्पष्ट स्थान का पता नहीं चल पाया है।
हालांकि 16 मार्च को भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. तब अंबिकापुर में रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया था कि अंबिकापुर से 138 किमी दूर आज दोपहर लगभग 15:09 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए. भूकंप 15 किलोमीटर की गहराई में थी.