गाय चराने और गौठान बनाने के नाम पर दो पक्षों के बीच भारी मारपीट
11.07.22| धरमपुरा गांव में एक बार फिर दो पक्षों के बीच भारी मारपीट और खूनी संघर्ष हुआ. जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहार सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. मामले में पुलिस घायलों से पूछताछ कर रही है. वहीं आगे की कार्रवाई जारी है. तनाव की स्थिति को देखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
दरअसल, धरमपुरा गांव के एक भाग पर गाय चराने और गौठान बनाने के नाम पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और आज सुबह दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडे, सब्बल लेकर बरस गे. जिससे दोनों पक्ष लोगों को गंभीर चोट आई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर रवाना हुई और घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय दाखिल किया गया है.
मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस घायलों के इलाज के बाद ही आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.