10 साल से असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर पढ़ा रहे शिक्षक अब कहलाएंगे एसोसिएट प्रोफेसर
11.07.22| राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने कालेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अब 10 साल से असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर पढ़ा रहे शिक्षकों को एसोसिएट प्रोफेसर बनाने का निर्णय लिया है। पहली बार कालेजों में भी एसोसिएट प्रोफेसर के पद होंगे। असिस्टेंट प्रोफेसर से एसोसिएट प्रोफेसर बनेंगे तो सेटअप में असिस्टेंट प्रोफेसरों के रिक्त पदों की संख्या भी बढ़ जाएगी। ऐसे में आने वाले समय में और असिस्टेंट प्रोफेसर पद रिक्त होने से भर्तियां करने का रास्ता खुल जाएगा। कांग्रेस की सरकार आने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर के 1384 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया हुई है।
एसोसिएट प्रोफेसर एक रैंक है जो असिस्टेंट प्रोफेसर के ऊपर एक पायदान है। कुछ राज्यों में कालेज व विश्वविद्यालयों में तीन से चार वर्षों के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर को एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर पदोन्न्ति दी जाती है। प्रदेश के कालेजों में अभी तक एसोसिएट प्रोफेसर के पद का सेटअप ही नहीं है। गौरतलब है कि प्रदेश में 15 वर्षों से असिस्टेंट प्रोफेसरों की पदोन्न्ति नहीं हो पाई है। कई वरिष्ठ असिस्टेंट प्रोफेसर अब सेवानिवृत्त होने की कगार हैं।