दुर्ग जिले में कोरोना के एक्टिव केस 348 हुए, मंगलवार को 53 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव
13.07.22| दुर्ग जिले में जिला प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को बीएसपी के जीएम, एजीएम और डॉक्टर सहित 53 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 348 पहुंच गई है।
सीएमएचओ दुर्ग डॉ. जेपी मेश्राम से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों के सावधानी न बरतने से संक्रमण बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जिले में 53 लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें बीएसपी जीएम, एजीएम और डीएनबी डॉक्टर भी शामिल हैं।
इसके अलावा भिलाई में एक ही घर से दो पति और पत्नी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। इसी तरह सेक्टर 2 में एक घर में 50 वर्षीय महिला और 17 वर्षीय किशोर कोरोना पॉजिटिव हुआ है। इसके साथ ही बोरसी, दुर्ग, पाटन, नेवई और धमधा क्षेत्र से भी कई मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं।