बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रेलर पलटा, ड्राइवर की मौके पर मौत
14.07.22| सेंदरी स्थित हाई स्कूल के पास बाइक सवार को बचाते हुए तेज रफ्तार ट्रेलर पलट गया। इससे ट्रेलर में भरा कोयला सड़क पर बिखर गया। वहीं, ट्रेलर में दबकर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना की सूचना ड्राइवर के स्वजन को दी है। स्वजन बिहार के रहने वाले हैं। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बिहार के जिला कैमूर अंतर्गत भगवतीपुर में रहने वाले शिवधनी राम(45) ड्राइवर हैं।
बुधवार की शाम वे दीपका से कोयला लेकर बिलासपुर की ओर आ रहे थे। वे सेंदरी स्थित हाई स्कूल के पास पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार और मवेशी को बचाने के प्रयास में ट्रेलर अनियंत्रित हो गया। ड्राइवर ट्रेलर को संभाल नहीं पाए। इससे तेज रफ्तार ट्रेलर हाईवे पर पलट गया। केबिन में फंसकर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने कोनी पुलिस को दी। इस पर कोनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है। शव को सिम्स के चीरघर में रखवाया है। घटना की सूचना ड्राइवर के स्वजन को दी गई है। उनके आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।