ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, अंदर रखा माल जलकर राख
16.07.22| छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात में एक ऑटो पार्ट्स की दुकान पर अचानक भीषण आग लग गई। इस आगजनी की घटना में दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। फिलहाल, आग किन कारणों से लगी, इसका पता नहीं चल सका है। दुकान के मालिक ने पुलिस में मामले की शिकायत की है। दुकान मालिक और आसपास के लोगों को आशंका है कि, किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। फिलहाल, ये जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की आग अपने आप लगी है, या किसी ने लगाई है। मामला शिवरीनारायण थानाक्षेत्र का है।दरअसल, देवरी निवासी बंटी अग्रवाल देवरी मोड़ पर महामाया ट्रैक्टर ऑटो पार्ट्स के नाम से ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाते है। हर दिन की तरह शुक्रवार को दिनभर उनकी दुकान खुली, और रात को वे दुकान बंद कर अपने घर चले गए। बताया गया कि, उसी रात करीब 2 बजे के आसपास उनके दुकान में आगजनी की घटना हुई। दुकान के आसपास रहने वाले लोगों ने धुआं उठता हुआ देखा। जिसके बाद घर से बाहर निकलने पर पता चला कि, यह धुआं ऑटो पार्ट्स की दुकान के अंदर से निकल रहा है। इसकी जानकारी दुकान मालिक बंटी अग्रवाल को दी गई। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। वहीं मौके पर आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए।आग की पकड़ती रफ्तार को को देखते हुए टुल्लू पंप से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन इतना काफी नहीं था, आग नहीं बुझ रही थी। फिर नगर पंचायत के टैंकर और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुलाया गया था। मगर तब तक अंदर रखा माल जलकर राख हो गया था। दोनो गाड़ियां जब तक पहुंचती, इससे पहले लोगों ने ही किसी तरह डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बताया गया कि, आग लगने से अंदर रखा 20 लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया है। दुकान मालिक बंटी अग्रवाल और आसपास के लोगों को आशंका है कि, किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। फिलहाल, आग कैसे लगी इस बात का पता नहीं चल सका है