chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
तेलीबांधा से घड़ी चौक जाम , तेलीबांधा थाना के सामने फटा पाइप लाइन…
19.07.22| राजधानी रायपुर में पाइप लाइन फटने से सड़क पर लबालब पानी भर गया है। जिसकी वजह से तेलीबांधा से घड़ी चौक जाने वाला रास्ता जाम हो गया है। जानकारी के मुताबिक रायपुर के तेलीबांधा थाना के सामने पाइप लाइन फट गई है। पाइप फटने की वजह से पानी रोड सहित थाना अन्दर जा घुसा है। जिसकी वजह से आवागमन बाधित हो गया है।