भाजपा ने सरकार के खिलाफ दिया अविश्वास प्रस्ताव, विधायकों की सदन में मौजूदगी को लेकर व्हिप जारी..
20.07.22| छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हुआ। आज का सत्र बड़ा ही हंगामेदार रहा। टीएस सिंहदेव के इस्तीफे और उनके सत्र में मौजूद नहीं होने को लेकर भाजपा ने सदन में जोरदार हंगामा किया। इस हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने आज के सत्र को कल के लिए स्थगित कर दिया, तो वहीं भाजपा ने भी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया।
बीजेपी विधायक दल ने इसके लिए बतौर बैठक आयोजित की। इस बैठक में अविश्वास प्रस्ताव और कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकी इस अविश्वास प्रस्ताव से कांग्रेस को ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योकि उसके पास 90 में से 71 विधायक है। ऐसे में उनकी सरकार बनी रहेगी।
वहीं भाजपा विधायक दल के सचेतक शिवरतरन शर्मा ने बीजेपी विधायकों की सदन में मौजूदगी को लेकर व्हिप जारी किया। सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सूचना विधानसभा सचिवालय में दे दी है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल, कृष्णामूर्ति बांधी, शिवरतन शर्मा समेत बीजेपी के कई विधायक मौजूद रहे। बीजेपी विधायकों का कहना है कि, उनको बसपा और जोगी कांग्रेस का भी समर्थन मिला है।