शासकीय पंचायत भवन के भीतर शराबखोरी, साथियों के साथ छलक रहा जाम
![](https://chhattisgarhtimes.in/wp-content/uploads/2022/07/BeFu-1-780x470.webp)
बिलासपुर। शासकीय पंचायत भवन के भीतर शराबखोरी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग बकायदा शराब की बोतल, गिलास और चखना के साथ पंचायत भवन में जाम छलकाते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो बिल्हा के ग्राम पंचायत केवांछी का है. जहां पंचायत भवन के भीतर शराबियों का मजमा लगा हुआ है. जहां बकायदा शराब की बोतल, गिलास और चखना लेकर कुछ लोग पंचायत भवन में शराबखोरी करने बैठे हैं.
यही नहीं पंचायत भवन में शराबखोरी का आलम ऐसा है कि शराबियों को शासकीय भवन में बैठे होने का भी कोई सुध नहीं है. शासकीय दस्तावेज पंचायत भवन के टेबल में लावारिश पड़े नजर आ रहे हैं और ये लोग शराबखोरी में मस्त हैं.
बताया जा रहा है वायरल वीडियो में शराबखोरी कर रहे ये लोग पंचायत के सचिव, उप सरपंच और पंच हैं. वीडियो के सामने आने के बाद अब शासकीय पंचायत भवन का उपयोग शराबखोरी के लिए करने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. देखना होगा इस पर आगे क्या कार्रवाई होती है.