जशपुर में हायर सेकेंडरी स्कूल पढ़ने वाले 8 छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, स्कूल में मचा हड़कंप
23.07.22| छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना एक बार फिर अपने पांव पसारने लगा है. इसी बीच जिले के दुलदुला हायर सेकेंडरी स्कूल से बड़ी खबर सामने आई है. 8 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
दुलदुला हायर सेकेंडरी स्कूल पढ़ने वाले 8 छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. एक साथ 8 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया है.
इस सम्बंध में दुलदुला बीईओ ने बताया कि 8 छात्रों में से कुछ छात्र हॉस्टल के हैं, जबकि कुछ छात्र घर से आना जाना करते हैं. पॉजिटिव आए छात्रों को सर्दी खांसी की शिकायत थी. इसे देखते हुए जब स्कूल के प्रिंसिपल ने इनकी जांच कराई तो 8 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए .
बीईओ ने बताया कि हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्रों के साथ स्कूल में पढ़ने वाले अन्य सभी छात्रों का जो संपर्क में आए हैं. उन सभी का टेस्ट कराया जा रहा है. साथ ही अन्य छात्रों का इलाज जारी है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को 627 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं बालोद जिले में एक मरीज की मौत हुई है. 44 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं. छग स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 4.41 प्रतिशत हो गई है. प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 3778 हो गई है.
प्रदेश में आज 14,222 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 26 जिलों से 627 संक्रमित पाए गए. सबसे ज्यादा रायपुर से 100 मरीज मिले हैं. दुर्ग से 91, राजनांदगांव से 75, कोरबा से 44, बेमेतरा से 43, बिलासपुर से 41, महासमुंद से 30 मरीज पाए गए हैं.