chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़राजनीती
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा ‘कांग्रेस सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से ना सिर्फ प्रदेश की जनता बल्कि हमारे विपक्षी….
25.07.22|छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले जोड़-तोड़ की सियासत भी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन से बीजेपी समर्थित एक जिला पंचायत सदस्य ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामा। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से ना सिर्फ प्रदेश की जनता बल्कि हमारे विपक्षी दल बीजेपी के कई नेता भी प्रभावित हैं। इसी से जुड़े एक सवाल पर सीएम ने यह भी कहा कि बीजेपी के कई नेता हमारे संपर्क में है।