विधानसभा में उठा जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन का मुद्दा, आंकड़ों को लेकर भिड़े नेता
27.07.22| विधानसभा मानसून सत्र के दौरान आज भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन का मुद्दा उठाया। उन्होंने सवालों के जवाब में अलग-अलग जानकारी देने की बात कही।
विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि, सितंबर 2023 तक राज्य सरकार को 74 लाख 19000 नल कनेक्शन देने का लक्ष्य है। टारगेट क्यों पूरा नहीं कर पा रहे है। इसके लिए कोई समीक्षा की गई है क्या? विधानसभा में विधायक रंजना साहू ने इसपर सवाल किया था तब मंत्री जी ने जवाब में कहा 6 लाख 25204 कनेक्शन दे दिए है। आज के सवाल में कहा गया कि, 30 जून तक 8 लाख 79 हजार 144 लोगों को नल कनेक्शन दे दिए गए है। दोनों में से कौन से आंकड़े सही है?
जवाब में पीएचई मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने कहा कि, हमारा काम मिशन मोड में चल रहा है। लगातार आंकड़ें बढ़ते जा रहे है। अबतक 25 प्रतिशत काम किए जा चुके है। यह काम हमारी सरकार आने के बाद शुरू किया गया। 15 सालों में भाजपा कार्यकाल में इस काम की शुरूआत भी नहीं की गई थी। अगर उनके कार्यकाल में यह काम शुरू हो गया रहता तो लक्ष्य अबतक पूरा हो जाता। हम मिशन मोड में काम कर रहे है। 25 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। अबतक 12 लाख 79 हजार कनेक्शन दिए जा चुके है। निर्धारित तिथि तक काम पूरा कर लिया जायेगा।
इस जवाब के बाद विधायक शिवरतन शर्मा ने आंकड़ों पर सवाल किया। उन्होंने कहा कि, लक्ष्य 74 लाख 19000 का है। अबतक 12 लाख 79 हजार कनेक्शन दिए गए है। मंत्री जी कह रहे है 25 प्रतिशत काम पूरे हो गए है, ये कैसे हुआ?