WORLD CHAMPIONSHIP 2025 | मीराबाई चानू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

नई दिल्ली। भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (48 किग्रा) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर देशवासियों को गर्व का मौका दिया है। उन्होंने 48 किग्रा वर्ग में कुल 199 किग्रा (स्नैच में 84 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा) उठाकर भारत के लिए पदक पक्का किया।
संघर्ष और वापसी
स्नैच में मीराबाई को थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा और वह दो बार 87 किग्रा उठाने में असफल रहीं। लेकिन क्लीन एंड जर्क में उन्होंने लय वापस पाई और तीनों प्रयासों में सफल रहीं। उन्होंने 109 किग्रा, 112 किग्रा और 115 किग्रा आसानी से उठाया। उल्लेखनीय है कि आखिरी बार उन्होंने 115 किग्रा का वजन टोक्यो ओलंपिक 2021 में उठाया था, जहां उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था।
मुख्य कोच विजय शर्मा ने कहा कि इस चैंपियनशिप का लक्ष्य था 200 किग्रा का निशान पार करना और 49 किग्रा वर्ग में मीराबाई द्वारा उठाए गए वजन को फिर से हासिल करना।
प्रतियोगिता का समापन और अन्य विजेता
गोल्ड मेडल उत्तर कोरिया की री सोंग गुम ने 213 किग्रा (स्नैच 91 किग्रा, क्लीन एंड जर्क 122 किग्रा) के प्रदर्शन के साथ जीता, जिसमें उन्होंने कुल वजन और क्लीन एंड जर्क में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। ब्रॉन्ज मेडल थाईलैंड की थन्याथोन सुकचारोएन ने 198 किग्रा (स्नैच 88 किग्रा, क्लीन एंड जर्क 110 किग्रा) के कुल वजन के साथ जीता।
मीराबाई चानू की यह उपलब्धि उनके धैर्य और मेहनत का प्रतीक है और भारतीय खेलों के लिए एक और गर्व का क्षण साबित हुई।



